बिलासपुर

संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव बच्चों के बीच पहुंचे अपने गृह ग्राम जनपद पंचायत सभापति



प्रथम आने वाले बच्चों को 500 रुपए से सम्मानित किया जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत

बिलासपुर।मस्तुरी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम बोहाडीह में संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा दामोदर कांत द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं छत्तीसगढ़ महतारी व मां सरस्वती की छाया चरित्र पर मूल्य माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। मुख्य अतिथि मा दामोदर कांत ने अपने उद्बोधन में लोगों की उज्जवल भविष्य केवल केवल शिक्षा में ही है शिक्षा को सर्वोच्च और दिन रात मेहनत करिए और आप लोग अपने लिए प्रेरणा बने अपने आपका अपने घर परिवार का कुल परिवार का गांव का नाम रोशन करेंगे और ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होना जरूरी है क्योंकि ऐसे कार्यक्रम है तो हम अपने विधाओं का योग्यताओं का कार्यक्रम के माध्यम से और इस प्रकार से शिक्षा जरूरी है उसी प्रकार से खेल को संस्कृत एक कार्यक्रम होता है तो अतिथि लोग आते हैं आसपास के जनप्रतिनिधि स्कूल परिवार के हैं कि हमें और खर्चा करना चाहिए क्योंकि आज तुम है तो मैं ज्यादा समय ले लूंगा आपका चलेगा क्योंकि प्रायमरी का मिडिल का और हाई स्कूल का तीनों का कार्यक्रम तो मैं अपने तरफ से प्राइमरी स्तर में जो भी संस्कृति कार्यक्रम दिए हैं उसमें पहले स्थान आएगा उसको बधाई धन्यवाद लेकिन मैं उनसे आगरा करता हूं कि वह शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ फंड रिलीज करके शिक्षा के प्रति भी बच्चों के भविष्य के लिए आप बजट बनाया क्यों कोई भी प्लांट खुलता है तो उसमें शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ गांव के विकास के लिए भी वह अपना को लेते हैं ।तो आपको बधाई कि हमारे गांव के विकास में तो कम कर रहे हैं लेकिन एक शिक्षा को भी जोड़कर शिक्षा के लिए भी बजट बनाया यहां के मरम्मत रंगरोधन फर्नीचर स्कूल स्टाफ के लिए क्योंकि इधर अपन रमन में भी है इधर बताइए तो मैं चाहूंगा कि आने वाला जो कि आपको सर का बजट रहेगा उसमें शिक्षा को भी करेंगे बहुत-बहुत धन्यवाद दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मा दामोदर कांत ने सर्वश्रेष्ठ पालक का प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से किया सम्मानित व प्रथम आने वाले बच्चों का भी किया सम्मान। मुख्य रूप से मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत, ए.सीसी.पी. पी. पाण्डेय, एसीसी सुजीत साहू, पटेल समाज अध्यक्ष रमेश पटेल, जगदीश कुर्रे, प्राचार्य सेवक राम साहू, अमृत राठौर,तेरस राम धिरही, लल्लू राम घृतलहरे, पूर्व प्रधान पाठक लीला राम कांत, डीके रात्रे,एस के पोरियार, डीआर कौशिक, साहू, संतोष कुर्रे,भगेला बंजारे, संकुल स्तरीय शाला स्टाफ उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button