वीरांगना रानी दुर्गावती पुण्यतिथि में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे

ग्राम पंचायत जलसो में वीरांगना रानी दुर्गावती पुण्यतिथि हर वर्ष मनाते रहेंगे सरपंच सुनिल मरकाम
बिलासपुर। जिला पंचायत बिलासपुर विकास खण्ड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत जलसो में नारी शक्ति की परिचायिका, जल, जंगल और पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा.राजाराम राज भानू पूर्व डिप्टी रजिस्टार फार्म्स एवं संस्थाएं छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर,जलसो सरपंच सुनिल मरकाम, भरारी सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी टंडन,सुकुलकारी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र साहू, इस सभी अतिथियों द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि पर छाया चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियों को पुष्पगुछ देकर व श्रीफल साल देकर सम्मानित किया गया । आए हुवे सभी अतिथियों ने अपने वीरांगना रानी दुर्गावती के किये हुए कार्य पर उल्लेख किया गया। जिससें विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे ने अपने उद्बोधन में कहा युद्ध में दुर्गावती ने उसकी पूरी सेना का सफाया कर दिया और फिर वह सभी पलटकर नहीं आया। वीरांगना महारानी दुर्गावती साक्षात दुर्गा थी। महारानी ने 16 वर्ष तक राज संभाला।इस दौरान उन्होंने अनेक मंदिर, मठ, कुएं, बावली तथा धर्म शालाएं बनवाई। इस प्रकार अनेक कार्य किया। मुख्य रूप से केंवटाडीह उपसरपंच सोना राम कश्यप,सुकुलकारी पूर्व सरपंच गंगा दीन यादव, जलसो पूर्व खेवेन्द्र कुर्रे,भरारी जितेन्द्र, विजय,भुरु पाटले, शांति लाल कांत,परमा कुर्रे,दिवेश यादव,दुलार साय,दिपक कुर्रे,गोरखा,व मंच संचालक जितेन्द्र यादव आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।