गुरु घासीदास वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बने सुख सागर सूर्यवंशी

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मोपका परिक्षेत्र में सतनामी समाज के लोगों के बीच एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। गुरु घासीदास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पद के लिए सुखसागर सूर्यवंशी को समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। सुखसागर सूर्यवंशी के अध्यक्ष बनने से समाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। समिति के द्वारा विगत 5 वर्षों से मोपका परिक्षेत्र में कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं l बैठक में समाज के संरक्षक राजकुमार अंचल की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष सुखसागर सूर्यवंशी, सचिव डॉ मोहन शेंडे, कोषाध्यक्ष संतोष कोसले, उपाध्यक्ष दिनेन्द्र महिलांगे, दुजराम कुर्रे, टी सी रत्नाकर, संयुक्त सचिव कीर्तन लाल घृतलहरे, आर डी सूर्यवंशी और सह कोषाध्यक्ष रामकिशुन नौरंगे शामिल हैं। गुरु घासीदास वेलफेयर वेलफेयर सोसायटी मोपका बिलासपुर में राजकुमार अंचल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, श्रीमती शेषराज हरवंश विधायक पामगढ़, चन्द्रप्रकाश सूर्या वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा प्रमुख रूप से विगत पांच वर्षों से संरक्षक के भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं बैठक में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें टी आर बंजारा, टी आर लहरे, मोहनलाल बर्मन, आर एस सोनवानी, हेमंत कांत, हेमलाल बंधन, कमल खूंटे प्रवक्ता ,काशीराम कांत, अश्वनीकांत, गोपाल कोसले, शैलेंद्र राय, रूपेन्द्र सिंह महिलांगे, धरमपाल मिरी, गितेश कांत, राहुल देव भारद्वाज , चंद्र प्रकाश भारद्वाज , डीपी दिवाकर भगत सिंह दर्वे,टीआर लहरें , सुशील सूर्यवंशी, संजय खाण्डे जे पी पात्रे, महेन्द्र मनहर, रौशन दिनकर, यशवंत राज ,धनेश कुमार जांगड़े जी आदि समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखसागर सूर्यवंशी को बधाई देते हुए समाज के लोगों ने उम्मीद जताई है कि वे समाज के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेंगे।