
बिलासपुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किरण संतोष यादव दो पत्ती छाप लेकर ग्रामीणों को बताया कि मैं आप लोग से आशीर्वाद लेने आई हूं जिसमें मुझे आशीर्वाद दें ताकि हर सुख दुख में आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगी और आप ही लोगों का बेटी हूं इसलिए आप लोग मुझे अच्छे से आशीर्वाद दें। ग्रामीणों ने बताया की हमारी मांग है कि रोड जो आने-जाने के लिए है उसे अच्छे से बनाएंगे तो निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किरण संतोष यादव ने कहा कि अगर आप लोग का सहयोग होतो इन ग्रामीण जन हरदी ,भटचौरा, आमगांव,आमाकोनी,मानिकचौरी आशीर्वाद दे तो मैं यह सभी जो खराब रोड, सीसी रोड, हैंडपंप ,सामुदायिक भवन, रंगमंच और आदि को अच्छे से कार्य करुंगी।
बिलासपुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किरण संतोष यादव दो पत्ती छाप लेकर ग्रामीणों को बताया कि मैं आप लोग से आशीर्वाद लेने आई हूं जिसमें मुझे आशीर्वाद दें ताकि हर सुख दुख में आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगी और आप ही लोगों का बेटी हूं इसलिए आप लोग मुझे अच्छे से आशीर्वाद दें। ग्रामीणों ने बताया की हमारी मांग है कि रोड जो आने-जाने के लिए है उसे अच्छे से बनाएंगे तो निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किरण संतोष यादव ने कहा कि अगर आप लोग का सहयोग होतो इन ग्रामीण जन हरदी ,भटचौरा, आमगांव,आमाकोनी,मानिकचौरी आशीर्वाद दे तो मैं यह सभी जो खराब रोड, सीसी रोड, हैंडपंप ,सामुदायिक भवन, रंगमंच और आदि को अच्छे से कार्य करुंगी।