स्थाई व गिरफ्तारी वारंट दो को जांजगीर-चांपा जिले व बलौदाबाजार-भाटापारा से किया गिरफतार थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन

बिलासपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील करने का निर्देश दिये दे, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन द्वारा दिनांक 21.1.2025 को वारंट तामील हेतु विशेष टीम बनाकर रवाना किया गया था। थाना पचपेड़ी के अपराध क्रमांक 199/ 2018 धारा 34(१) अब . एक्ट के स्थाई वारंटी/ आरोपी धीरपाल पटेल पिता मंगल पटेल उम्र 42 वर्ष साकीन करही बाजार थाना बलौदा बाजार को बलौदा बाजार से तथा प्रकरण क्रमांक 117/ 20 21 धारा 138 एन आई ए के स्थाई वारंटी/ आरोपी अजय कुमार पाटले पिता सुग्रीव पाटले उम्र 40 वर्ष केवतरा थाना पचपेडी जिला बिलासपुर को जांजगीर से दिनांक 21 .1.2025 को गिरफ्तार किया गया । माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन , आरक्षक छत्रपाल डहरिया, आरक्षक हरि शंकर चंद्रा का विशेष योगदान रहा।