
बिलासपुर। नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। महंत ने यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि “सरकार नक्सलियों को इसलिए खत्म कर रही है ताकि बीजेपी कॉर्पोरेट्स को बढ़ावा दे सके।” उनके इस बयान पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।बीजेपी का पलटवार – “क्या कांग्रेस नक्सलियों की फंडिंग कर रही?”चंद्र प्रकाश सूर्या ने महंत के बयान पर हमला बोलते हुए कहा, “क्या कांग्रेस नक्सलवाद को इसलिए बढ़ावा दे रही है ताकि वहां विकास न हो? क्या नक्सलियों को फंडिंग दी जा रही है? चरणदास महंत जी, क्या आप चाहते हैं कि नक्सली जिंदा रहें और क्षेत्र विकास से वंचित रहे?”सूर्या ने आगे कहा कि “बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। नक्सली हिंसा से सबसे ज्यादा गरीब, आदिवासी और जवान प्रभावित होते हैं। ऐसे में इस तरह के बयान देना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह कांग्रेस की मानसिकता को भी उजागर करता है।”नक्सलवाद पर कांग्रेस की नीति पर सवालबीजेपी नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “महंत जी, क्या आप यह स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस की सरकारों ने नक्सलवाद को पनपने दिया? क्या कांग्रेस चाहती है कि क्षेत्र अशांत बना रहे ताकि उसकी राजनीति चलती रहे।