
बिलासपुर । शिक्षा संस्कार पब्लिक स्कूल लोहर्सी सोन वार्षिक उत्सव आयोजन किया गया ।आयोजन किया गया जिसके मुख्य थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन, श्रीमती किरण यादव जिला पंचायत सदस्य, सुनील तिवारी जनपद सदस्य, श्रीमती राजेश्वरी भानू सरपंच, चिंता राम कश्यप नोडल अधिकारी शास उ मा विद्यालय लोहर्सी, पुरुषोत्तम घृतलहरे संकुल समन्वयक लोहर्सी,अभिनय डहरिया प्रोफेसर शास नवीन महाविद्यालय पचपेड़ी, डॉ पूनम चंदानी प्रोफेसर शास नवीन महाविद्यालय पचपेड़ी, डॉ सतीश साहू फिल्म अभिनेता, सालिकराम तिवारी पूर्व प्रधान पाठक, प्राचार्य श्रीमति ममता तिवारी संस्था के संचालक नंद किशोर तिवारी इन सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती माता के तैल्य चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम को आरंभ हुआ तत्पश्चात संस्था द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत कियाजिसमें नन्हे मुहे बच्चों द्वारा कर्मा ददरिया सुवां पंथी एवं वार्षिक उत्सव में सभी अतिथियों पालकों का मनमोहा एवं पालकों ने अपने-अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को सम्मान भी करते थे। जिसमें मुख्य थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन करें व साइबर सेल के संबंध ठगी करने वालों की संबंधी जानकारी दी । प्रमुख रूप से पूरन सिंह ठाकुर ,हीरा दास मानिकपुरी, मारावी , भरत साहू, पंकज साहू ,उमेश कुमार पटेल ,संजीत सिंह, विनोद कुमार, खुशबु दिनकर समेत समस्त स्टाफ़ और ग्राम वासी उपस्थित हुए कार्यक्रम समापन आभार प्राचार्य ममता तिवारी ने किया।