
बिलासपुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से नामांकन भरने के बाद श्रीमती प्रियंका महानंद का क्षेत्र के जनता ने किया भव्य स्वागत आज नामांकन भरने के आखरी तारिक को जिला पंचयात सदस्य का फॉर्म भरने के बाद मस्तूरी के जोंधरा चौक मे फौज फटाका एवं गड़वा बाजा के साथ फुल माला पहनाकर क्षेत्र की जनता ने भारी दल बल के साथ किया स्वागत जगह जगह पर फुल माला लेकर महिला पुरुष पहले जोंधरा चौक फिर परसदा मे फिर बकरकुदा मे उसके बाद पचपेड़ी के गांधी चौक मे हुआ भव्य स्वगात । बिलासपुर से पचपेड़ी तक किया बाइक रैली पचपेड़ी मे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा मे फुल माला पहनाकर् श्रीमती प्रियंका महानंद ने क्षेत्र की जनता से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील उनकी नमांकन रैली मे सभी वर्ग के लोगो ने भारी संख्या मे किया समर्थन युवा बुजुर्ग एवं महिलाओ ने गर्म जोशी के साथ किया स्वागत प्रियंका महानंद ने कहा मै क्षेत्र की सेवा मे हमेशा रहूंगी तत्पर और सभी वर्ग की हित के लिए हमेशा साथ लेके चलूंगी उनहोंने बताया की जिस तरह से सरपंच रहकर अपने गाँव मे विकास की है उसी तरह से क्षेत्र की जनता को पांच साल की अनुभव का मिलेगा लाभ।