Blog

नवनिर्वाचित 131 पंचायतों के सरपंचों दी बधाई कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनेश सिंह

बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत सत्कार भवन मस्तूरी में नवनिर्वाचित 131 पंचायतों के सरपंचों का समीक्षा बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, इन सभी का अगवानी में तहसीलदार डॉ. जयंती देवांगन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जे. आर.भगत आगमन पर गुलदस्ता देकर किया स्वागत तत्पश्चात मंच पर अधिकारियों का नवनियुक्त सरपंचों द्वारा गुलदस्ता से स्वागत किया गया । कलेक्टर अवनीश शरण ने अपने उद्बोधन पहले नवनियुक्त सरपंचों को जिला की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी सभी पंचायत में पानी की समस्या व को अवगत कराया गया है जिसमें पीएची विभाग को जानकारी दे चुके हैं जिसमें हर एक ग्राम पंचायत में पहुंचकर अच्छा से कार्य करने को कहा गया है जिसमें सभी हैंडपंप सुधार कार्य करने के लिए आदेश दिया गया है व खुटाघाट डेम से कल छोड़ा जाएगा पानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे जिले में 30 मार्च को आ रहा है जिसमें सभी निर्वाचित सरपंच को आग्रह किया अपने-अपने गांव से कम से कम पब्लिक लाने का आग्रह किया । एसपी रजनीश के ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त सरपंचों को अपने पुलिस विभाग द्वारा दी बधाई एवं शुभकामनाएं जिसमें पुलिस विभाग के कार्य को विस्तृत से दी जानकारी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे गृह जिला में आ रहा है उसे नाम से आप लोग का हमारे पुलिस विभाग सुरक्षा के लिए तैयार है। जिला सीईओ संदीप अग्रवाल ने अपने नवनियुक्त सरपंचों को जिला पंचायत की ओर से गड़ा गड़ा बधाई एवं शुभकामनाएं दी और 30 मार्च को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर आप लोग का सहयोग चाहिए। जनपद सीईओ जे आर भगत ने पूरे विकासखंड का रूपरेखा का जानकारी दिया अपने-अपने हिसाब से जाना है और हमारे जनपद की ओर से आप सभी को लाने ले जाने का भरपूर सहयोग रहेगा । मुख्य रूप से मस्तूरी तहसीलदार डॉ. जयंती देवांगन ,नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे,जनपद पंचायत सीईओ जेआर भगत,एसडीओ आरी एस अमित बंजारे,अतिरिक्त सीईओ मिथलेश देवांगन, सहायक खाद्य निरीक्षक अजय मौर्य, खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान व रसूधा राजपूत,पंचायत इंस्पेक्टर बी. एल. कुर्रे,विकास विस्तार अधिकारी लली कुजूर, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रुचि विश्वकर्मा, कृषि विकास विस्तार अधिकारी ए. के.आहिरे,पशु चिकित्सा विकास खण्ड अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग परी योजना अधिकारी मस्तूरी मिलिंद द्विवेदी व सीपत उपाध्याय मेडम, आवास शाखा रुचि देवांगन व अनुराग राठौर,एल एम रविन्द्र गुजर्र,बी पी एम स्वर्णता लकड़ा, मत्स्य विभाग शतरुपा जायसवाल तकनीकी सहायक व स्वयं सहायता समूहों समस्त विभागों अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button