जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 सेNSUI के राष्ट्रीय संयोजक राहुल राय ने टिकिट के लिए की दावेदारी…. बोला, क्षेत्र के विकास और मूलभूत समस्याओं को पूरा करने उतरूंगा मैदान में

मस्तुरी। जिला पंचायत बिलासपुर अंतर्गत जिला सदस्य क्रमांक 12 से NSUI के राष्ट्रीय संयोजक राहुल राय ने कांग्रेस से दावेदारी की है।उनका कहना है कि क्षेत्र के लोगों के कहने और समाज के हित के लिए चुनाव लड़ूंगा ,जिला पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों दावेदारी करने वालो ने अपने अपने स्तर से दावा किया है। इसमें ऐसे कई नाम सामने आ रहे है लेकिन एक नाम ऐसा है जिसमें एक उम्मीद की जा सकती है कि टिकिट मिलने से उनकी जीत निश्चित होगी।बता दे कांग्रेस के युवा नेता राहुल राय ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से दावेदारी की है।उनका मानना है कि अगर उनको जिला सदस्य का टिकिट मिलता है तो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और जिला पंचायत क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगा। *कई पदों में रहकर काम कर चुके है राहुल राय*बता दे कि राहुल राय पिछले कई सालों से NSUI में सक्रिय रूप से जुड़कर काम कर रहे है । वे सन 2013- 14 मे जेके इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग कॉलेज में NSUI कॉलेज प्रेसिडेंट रहे, 2014 मे NSUI के राष्ट्रीय प्रतिनिधि तथा 2019 मे राष्ट्रीय संयोजक बने अभी वर्तमान में भी वे राष्ट्रीय संयोजक NSUI का दायित्व संभाल रहे हैं।*कोविड 19 के द्वारान भी किए हैं उत्कृष्ट कार्य* जब पूरा भारत वर्ष कोविड -19 जैसे भयानक वैश्विक माहमारी से जूझ रहा था तब विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी में कोविद-19 के इलाज के लिए 50 बिस्तर वाला अस्पताल खोला गया था। उस दौरान राहुल राय द्वारा अकेले 24 घंटा लगातार जन सहयोग की भावना के लिए कार्य का संचालन करते हुए सभी का सहयोग किया।