बिलासपुर

नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा अखाड़ा दिवस पर अखाड़ा प्रदर्शन



शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास सतनाम अखाड़ा दिवस मनाया गया


बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के पचपेडी़ तहसील अंतर्गत ग्राम रैलहा में  7 नवम्बर अवतरण दिवस शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालकदास साहेब के अंगरक्षक जुड़वा भाई सरहा  – जोधाई के अवतरण दिवस ‘सतनाम अखाड़ा दिवस’ मनाया गया । गुरु बालक दास अखाड़ा दल रैलहा के द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। जिसमें समस्त ग्राम वासियों द्वारा परम पूज्य गुरु घासीदास जी के जयस्तंभ व शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास साहेब जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना  किया गया। जिसमें नन्हे मुन्हे बच्चों ने गुरु बालक दास अखाड़ा दल द्वारा गुरु के दिए हुए अखाड़ा सशस्त्र अखाड़ा दल द्वारा सशस्त्र पूजा किया गया । जिससे नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा अखाड़ा दल द्वारा 50 प्रकार का एक एक कर प्रदर्शन किया गया । इसमें अखाड़ा दल संरक्षक कोमल सोनवानी,अध्यक्ष पूरन चंद घृतलहरे , टीम लीडर विनय सोनवानी, अमन घृतलहरे,मयंक सोनवानी, समीर, देवराज भार्गव, रिंकू,आयुष,अनुराग कुर्रे, अन्य। मुख्य रूप से भंडारी पुरुषोत्तम सोनवानी, भंडारी राम खिलावन कुर्रे,देवेंद्र कुर्रे,बाजे राम डहरिया, लक्ष्मी नारायण घृतलहरे, सुनिल सिंन्हा, नरेन्द्र कुर्रे, अनिल सिन्हा,अमर सिंह कुर्रे, प्रशांत सागर सोनवानी, मंच संचालक अभियान डहरिया समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button