बिलासपुर

मर्ग का खुलासा करने में गठित विशेष पुलिस टीम को मिली बडी सफलता टीम के द्वारा लगातार scientific Investigation करते हुए सीसीटीवी फ़ुटेज



मोबाइल इत्यादि की बरामदगी कर महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर मृतक योगेश के दोस्त आरोपी नरेंद्र ठाकुर को गिरफ़्तारी किया गया है और कल उसे न्यायालय में पेश किया जायगा

मामले का विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
नाम आरोपी- नरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता रामनारायण ठाकुर निवासी तखतपुर

मृतक योगेश खाण्डेकर पिता राजू खाण्डेकर निवासी बेलसरी तखतपुर ने दिनांक 28-29.02.2024 के दरमियानी रात बिलासपुर तखतपुर मुख्य मार्ग में अरईबंद मोड के पास फासी लगा कर मृत्यु हो जाने कि सूचना पर मर्ग इंटिमेशन कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया

बिलासपुर।मामला संदेहास्पद होने से घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकरियों की दी गई। बाद मामले विशेष जांच हेतु ज़िला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा एस डी ओ पी कोटा सिद्धार्थ बघेल , निरीक्षक पौरूष कुर्रे निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सायबर सेल टीम व तखतपुर पुलिस की सयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया ।
टीम के द्वारा मर्ग की गुत्थी सुलझाने में लगातार घटना स्थल के आस पास एवं मुख्य मार्गों में लगे सीसीटीवी केमरा का जांच किया , तकनीकी तथ्यों की जाँच की गयी, सीडीआर विश्लेषण किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गई चिकित्सकों की राय ली गई। जाँच में आया कि मृतक योगेश खाण्डेकर अपने साथी नरेन्द्र ठाकुर निवासी नया मंडी तखतपुर के साथ दिनांक 28.02.2024 को बिलासपुर गया था जो रात्रि में वापस आये थे। इसी कडी को जोड़ते हुए पुलिस द्वारा मृतक एवं उसके साथी नरेन्द्र से जुडे हुए लोगो से लगातार पुछताछ कर संदेहास्पद लोगो का सी.डी.आर. प्राप्त कर सी.सी.टी.वी फ़ुटेज व घटना की कड़ी को जोड़कर नरेन्द्र सिंह से पुछताछ की गयी जिसमें उसने बताया की नरेन्द्र सिंह ठाकुर अपने साथी मृतक योगेश के साथ बिलासपुर गया था। रात्रि में बिलासपुर से वापस आते समय अपने मोबाईल आई फोन को योगेश को पकड़ाया था। योगेश द्वारा मोबाईल गुम हो जाने से नरेन्द्र ठाकुर गुस्से में आकर योगेश को माँ बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा तथा मारपीट कर तत्काल मोबाईल दो कहते हुए धमकी दें लगा , नरेन्द ठाकुर द्वारा धमकी देने व गाली गलौज कर प्रताडित करने से प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि योगेश खण्डेकर ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिससे तखतपुर थाने में अपराध धारा 294,506,323,306 (आत्महत्या के लिए प्रेरित अथवा उकसाने ) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया , मामले में पुलिस द्वारा आरोपी नरेन्द्र सिंह ठाकुर को गिरफ़्तार कर लिया गया है, विवेचना जारी है।कार्यवाही मे उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, सउनि शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्रधान आरक्षक धमेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र पात्रे, देबमुन पुहुप, तरून केशरवानी, आरक्षक आशीष बस्त्रकार, प्रकाश ठाकुर, आकाश निषाद, नागेन्द्र कश्यप, सोम उईके, बोधु कुम्हार एवं अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button