बिलासपुर
अवैध तरीके से रेत लेकर आरहे 2 ट्रेक्टर के ऊपर की कार्यवाही वाहन जब्त पचपेड़ी तहसीलदार श्रीमती माया अंचल लहरे
चिल्हाटी परिक्षेत्र में अवैध तरीके से रेत लेकर दो ट्रैक्टर के ऊपर कशा तंज पचपेड़ी तहसीलदार श्रीमती माया आंचल लहरें
बिलासपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग मस्तुरी एसडीएम अमित कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार अवैध खनिज व अवैध तरीके से रेत लेकर आरहे 2 ट्रेक्टर पर की कार्यवाही। पचपेड़ी तहसीलदार श्रीमती माया अंचल लहरे के द्वारा छापामार कार्यवाही चिल्हाटी परिक्षेत्र के अंतर्गत जोंधरा –चिल्हांटी बीच अवैध रेत लेकर आते हुऐ 2 वाहन पकड़े गए। इनमें मौके पर ही 2 ट्रैक्टर शामिल हैं । ट्रैक्टर अवैध रेत 2 ट्रैक्टर को भी जप्त किया जा चुका है । कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।