13 बिंदु पर चर्चा करने को कहा ग्राम पंचायत सचिव राहुल सक्केना

धुर्वाकारी में ग्राम सभा व पौधारोपण विषेश रूप संपन्न
बिलासपुर । मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुर्वाकारी में ग्राम सभा 02/07/202.5 को आयोजित किया गया। जिसमें विषेश रूप पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन, संदीप कमलेश ब्रांच मैनेजर जयरामनगर , सरपंच श्रीमती धीरजा धृतलहरे, उपसरपंच फिरंता राम पटवा, सरपंच प्रतिनिधि रामचरण धृतलहरे, सचिव राहुल सक्केना इस सभी के उपस्थिति में ग्राम सभा व पौधारोपण किया गया। जिसमें 13 बिंदु पर विशेष चर्चा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित एवं स्वीकृत कार्यों के संबंध में चर्चा-परिचर्चा ,पेंशन सत्यापन , जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन एवं प्रमाण पत्र जारी कसे के संबंध में, गोलमी बिमारियों के निदान एवं निवारण एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजन के संबंध में,पशु जरक्षण के जंबंध में, शाजकीय भवनों एवं गोठान , चारागाह में वृक्षारोपण के जंबंध में,नशा मुक्ति के नंबंध में,प्रधानमंत्री आवास निर्माण के संबंध में, ग्राम पंचायत में स्वच्छता के संबंध, बैंक में संबंधित जानकारी ,बाजार हाट परिवर्तन के संबंध में, स्वीकृत निर्माण कार्य के संबंध ,सडक उधरना के जंबंध में, उपज्जित सन्नी अधिकारी / कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों केश्रवण थाना प्रभारी पचपेड़ी,संदीप कमलेश एवं येमब्रांच मैनेजर जयराम नगर, राहुल सक्केना सचिव धुर्वाकारी श्रीमति धीरजा धृतलहरे सरपंच, रामचरण धृतलहरें सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच फिरंता राम पटवा,दीपक महिलांगे पंच प्रतिनिधि, शिवकुमार पंच, जंतप भारद्वाज पंच प्रतिनिधि, एवं जयन्त पंच गण श्रीमति देश कुमारी,सक्रिय महिला समूह ग्राम पंचायत धुर्वाकारी के ग्रामीणजन बड़ी जंख्या में उपयित रहे।