प्रथम छत्तीसगढ़ धरोहर ग्रुप मड़वा रानी कोरबा,द्वितीय आर. एन. ग्रुप बागबहरा,तृतीय कृष्णा ग्रुप पाटन


डांस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती प्रियंका नरेन्द्र महानंद
बिलासपुर । रात रागनी डांस प्रतियोगिता 24-25 आयोजन किया गया । जिसमें उद्घाटन के मुख्य अतिथि मा.दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,विशिष्ट अतिथि मा. श्रीमती किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर व मस्तूरी महिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि मा.सुरेश खटकर अध्यक्ष व्यापारी संघ पचपेड़ी,रमेश सूर्यकांत उपाध्यक्ष व्यापारी संघ पचपेडी़,राम गोपाल राज,देवेंद्र पटेल,कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती प्रियंका नरेंद्र महानंद सरपंच बहतरा,सभी अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। तत्पश्चात आयोजक समिति द्वारा सभी अतिथियों का बैच लगाकर पुष्पा गुछ से स्वागत किया गया। सभी अतिथियों द्वारा डांस प्रतियोगिता के प्रतिभागी एवं समस्त नागरिकों को अपने-अपने उद्बोधन में कहा गया कि आप सभी ग्रामवासी एवं बाहर से आए हुए आगंतु को आप सभी और हम रात रानी डांस प्रतियोगिता का लाभ उठा रहे हैं जिसमें बच्चे बूढ़े नन्हे मुहे सभी डांस प्रतियोगिता में जो भाग लिए हैं वह सभी देखकर अच्छा लग रहा है कि आज हमारे ग्राम बहतरा में रात रागनी डांस प्रतियोगिता में जो हम अतिथि बनाया है उसे इसलिए हम ग्रामवासी गणमान्य को का सौभाग्य है कि आज हमें अच्छे छत्तीसगढ़ी परंपरा पंथी नृत्य सुआ नृत्य लोक कला का देखने का सौभाग्य मिला और हम सभी अतिथि आप सभी का आभारी हैं। प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ धरोहर ग्रुप मड़वा रानी कोरबा को 10.000 रुपए व शिल्ड सरपंच श्रीमती प्रियंका नरेंद्र महानंद एवं राज म्यूजिक द्वारा, द्वितीय पुरस्कार आर. एन. ग्रुप बागबहरा को 5000 रुपए एवं शिल्ड रात रागनी डांस ग्रुप द्वारा, तृतीय पुरस्कार कृष्णा ग्रुप पाटन को 3000 रुपए एवं शिल्ड बी.एल.पोर्ते व्याख्याता द्वारा,इन सभी डांस प्रतिभागी को सरपंच श्रीमती प्रियंका नरेंद्र महानंद द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । मुख्य रूप से रामसागर जगत अध्यक्ष गोंड़ पारा, राजकुमार साहु सचिव गोंड पारा दुर्गा चौक, डॉ. आर.डी.महानंद, कांशीराम नेताम, अस्सी नेताम, कुंजबिहारी महानंदा ,पुनाराम पोर्ते, प्रेमलाल, राजीव साहु, डिलेश्वर सिंह, संतोष जगत, अरुण पटेल, परमानंद जगत, मंकर यादव, ‘अश्वनी जयसवाल, राधेध्याम् केशव नेताम,सोबिन्द्र नेताम, विनोद, रितेश, जलेस्वर, कमलेश, गजपाल, गुलशन गुपित, शिव, सुभाष, पोर्ते, गितांजली साहु, नवीन, शिवचरण, विक्की महानंद , रंजीता, दिव्या, सुशील जगत रामजी मरावी,भरत भरावी,नरेश साहु आयोजक टीम के पदाधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।