परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए अनुसूचित जाति प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब


बिलासपुर। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती 268 वीं समारोह मोपका व यदुनंदन नर एवं निलियम पुलिस कालोनी तिफरा शामिल हुए अनुसूचित जाति प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब तीनों जगह पर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास तैल्य चित्र पर पूजा अर्चना कर संतों के लिए मांग आशीर्वाद तत्पश्चात सभी संतों ने गुरु खुशवंत साहेब का श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया। जिसमें गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजकों को खुब आयोजक पुलिस परिवार, निलियम पुलिस कालोनी तिफरा बिलासपुर आशीर्वाद बनाए रखे परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी गौरवशाली तृतीय वर्ष संत शिरोमणी परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की 268 वीं जयंती समारोह बधाई दी एवं आयोजित करता रहे। जिससे पुलिस परिवार द्वारा मांग रखा तो हम सब मिलकर इस मांग को लेकर आने वाले समय में पूरा करेंगे। मुख्य रूप से दुर्गेश कौशिक,एच आर मनहर, विनोद भास्कर,राजेश डहरिया,लाल मणी राय, भानु डहरिया,लीला भास्कर , रविन्द्र भास्कर , विरेंद्र शास्त्री, लालबहादुर, राधेश्याम दिनकर ,रामदुलार भारती, सत्य प्रकाश , विकास कुर्रे, रोहित टंडन, दिलीप प्रभाकर, प्रमोद कुमार लहरे, मनोज बघेल, भागीरथी गेंदले,विमल सिंह, चन्द्र प्रकाश बंजारे, रमेश सहित कालोनीवासियों आदि उपस्थित थे।