
बिलासपुर। श्रीमती प्रियंका नरेन्द्र महानंद सरपंच ग्राम् पंचायत बहतरा ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सम्माननीय विजय केशरवानी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 13 से कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत करने के लिए की मांग नगरीय निकाय चुनाव् के बैठक मल्हार मे विधायक दिलीप लहरिया ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ,ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय,चुनाव प्रभारी शिबली मेराज , उदय भार्गव , राजू तिवारी ,नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त्त , मुकेश, एवं ग्राम पंचायत बहतरा से मांकर यादव, बलराम पटेल , राजकुमार रजक, चाहा राम चंद राम पटेल,उपस्थित रहे।