जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी सहित एक साथ कि पौधारोपण

कलेक्टर एसएसपी ने वेद परसदा में किया पौधरोपण

बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने मस्तूरी ब्लॉक के वेदपरसदा में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ब्लॉक मुख्यालय सहित पूरे 132 ग्राम पंचायतों में हुआ सघन पौधरोपण स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों सहित मस्तूरी विकास खण्ड के पूरे 132 ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे, दामोदर कांत, जनपद सदस्य देवेंद्र कृष्णन, एसडीएम प्रवेश पैकरा, तहसीलदार श्रीमती डॉ जयंती देवांगन, नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरें,सीईओ जे आर भगत, एसडीओ अमित बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी रूचि विश्वकर्मा,बीपीएम मिथलेश देवांगन व स्वर्ण लता लकड़ा व सरपंच संतोष डोंगरे, सचिव सतीश टंडन महिला समूहों के सभी सदस्य ग्रामीणजन शामिल रहे।