गृह ग्राम ध्रुवाकारी से नामांकन रैली बिनौरी,नेवारी,चकरबेढ़ा,बुढीखार, बकरकुदा, टिकारी, वेद परसदा, सरगंवा होते हुए पहुंचे बिलासपुर श्रीमती सरोजनी रामनारायण भारद्वाज

बिलासपुर । त्रितीय पंचायत चुनाव में सर गर्मी तेज हो गई है और इसी कड़ी में बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनारायण भारद्वाज की पत्नी है और इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे जिससे क्षेत्र में उनके मजबूत जनाधार का संकेत जा रहा है ।नामांकन दाखिल करने के बाद सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के जनता का आशीर्वाद रूपी समर्थन मिल रहा है वह अपने क्षेत्र की जनता के सर्वांगीण विकास की बात कही और यह संकेत दिया कि यह चुनाव रैली तो महज एक औपचारिकता थी मैदान में आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे ,सरोजनी रामनारायण भारद्वाज भाजपा के स्थानीय दिग्गज नेता माने जाता है। जिससे उनकी चुनावी रणनीति को और मजबूती मिल सकती है राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में एक जन सैलाब उनके समर्थन में उतरे है और निश्चित ही यह जन आशीर्वाद उनको मिलेगा,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के तहत वेद परसदा, डोंडकी,सरगांव ,मुड़पार , टिकारी, चौहा,अकोला ,बकरकूदा, चकरबेढ़ा, सरसेनी ,जैतपुरी, बूढ़ीखार, विद्याडीह ,मटिया, डंगनिया, कुटेला, धनगांव, बिनोरी , नेवारी , धुर्वाकारी, ठाकुरदेवा, खपरी, जुनवानी , ओखर, गिद्धपूरी, केवतरा,जलसों,भरारी, सुलौनी, केवटाडीह टांगर, मचहा, बहतरा जैसे गांव शामिल है। प्रत्याशी ने इन सभी गांव के लिए सूचीबद्ध विकास की योजना तैयार करने का आश्वसन जनता को दे रही है।
भाजपा से जुड़कर लगातार कर रहे हैं जनसेवा
आपको बता दे सरोजनी भारद्वाज के पति रामनारायण भारद्वाज विगत दो दशकों से भाजपा के साथ जुड़कर लगातार जनसेवा की भावना से लोगों के हर सुख:दुख में जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं को समाधान करने की कोशिश करते हैं।
कार्यकुशलता को देख पार्टी ने उन्हें कई पदों का दायित्व सौंपा
रामनारायण भारद्वाज ने सन 1998 भाजपा की सदस्यता ली और पार्टी मजबूती के लिए लोगों के बीच जाकर, गांव गांव में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली, उनके कार्यकुशलता को देखकर जयरामनगर में निर्वाचित मंडी उपाध्यक्ष, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर और वर्तमान में
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनु. जा.मोर्चा का दायित्व संभाल रहें हैं।
बिलासपुर । त्रितीय पंचायत चुनाव में सर गर्मी तेज हो गई है और इसी कड़ी में बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनारायण भारद्वाज की पत्नी है और इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे जिससे क्षेत्र में उनके मजबूत जनाधार का संकेत जा रहा है ।नामांकन दाखिल करने के बाद सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के जनता का आशीर्वाद रूपी समर्थन मिल रहा है वह अपने क्षेत्र की जनता के सर्वांगीण विकास की बात कही और यह संकेत दिया कि यह चुनाव रैली तो महज एक औपचारिकता थी मैदान में आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे ,सरोजनी रामनारायण भारद्वाज भाजपा के स्थानीय दिग्गज नेता माने जाता है। जिससे उनकी चुनावी रणनीति को और मजबूती मिल सकती है राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में एक जन सैलाब उनके समर्थन में उतरे है और निश्चित ही यह जन आशीर्वाद उनको मिलेगा,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के तहत वेद परसदा, डोंडकी,सरगांव ,मुड़पार , टिकारी, चौहा,अकोला ,बकरकूदा, चकरबेढ़ा, सरसेनी ,जैतपुरी, बूढ़ीखार, विद्याडीह ,मटिया, डंगनिया, कुटेला, धनगांव, बिनोरी , नेवारी , धुर्वाकारी, ठाकुरदेवा, खपरी, जुनवानी , ओखर, गिद्धपूरी, केवतरा,जलसों,भरारी, सुलौनी, केवटाडीह टांगर, मचहा, बहतरा जैसे गांव शामिल है। प्रत्याशी ने इन सभी गांव के लिए सूचीबद्ध विकास की योजना तैयार करने का आश्वसन जनता को दे रही है।भाजपा से जुड़कर लगातार कर रहे हैं जनसेवा आपको बता दे सरोजनी भारद्वाज के पति रामनारायण भारद्वाज विगत दो दशकों से भाजपा के साथ जुड़कर लगातार जनसेवा की भावना से लोगों के हर सुख:दुख में जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं को समाधान करने की कोशिश करते हैं।कार्यकुशलता को देख पार्टी ने उन्हें कई पदों का दायित्व सौंपा रामनारायण भारद्वाज ने सन 1998 भाजपा की सदस्यता ली और पार्टी मजबूती के लिए लोगों के बीच जाकर, गांव गांव में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली, उनके कार्यकुशलता को देखकर जयरामनगर में निर्वाचित मंडी उपाध्यक्ष, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर और वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनु. जा.मोर्चा का दायित्व संभाल रहें हैं।