Blog

बाल मेला महोत्सव उत्सव में शामिल हुए श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर व ज्वाला बंजारे जनपद सदस्य मस्तूरी

मेला में आनंद लिए संकुल प्रभारी व संकुल समन्वयक एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य

बिलासपुर । सेंट पॉल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बकरकुदा में आयोजन किया गया। बाल मेला महोत्सव 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में बाल मेला महोत्सव उत्साह से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सतकली बावरे व जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मनोज श्रीवास्तव,संकुल प्रभारी के.आर. रजक ,संकुल समन्वयक विश्वजीत राय ,मंगल निराला प्रोफेसर.,बकरकुदा सरपंच श्रीमती काजल भास्कर, डंगनिया सरपंच हर प्रसाद भार्गव ,टिकारी सरपंच टंकेश्वरी चंद्रसेन और अन्य सरपंच स्कूल डायरेक्टर दिलीप भार्गव, श्रीमती संगीता भार्गव , प्राचार्य रामगुलाब राय , उप प्राचार्य अरविंद भारती , सर्व धनपत , आनंद ,जांगडे , हिमानी अनंत, मेघा उपाध्याय, सुमन, संजीव, विक्रांत चंद्र सेन , दीपांशु, रिया , दुर्गा , वर्षा , कल्याणी , जगत, योगेश्वरी, शुभद्रा मरकाम, करिश्मा ,लखनी प्रगति ,नम्रता , कविता, अर्चना, दीपिका,मुस्कान. करिश्मा. अन्य शिक्षक और आदरणीय पालकगड़.एवं ग्रामवासियों नागरिकों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपने व्यवसाय कला का बढ़िया प्रदर्शन किया मुख्य अतिथियों ने विशेष रूप से बच्चों के मेहनत को साराह कहा यह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही विशेष आयोजन रहा और इस आयोजन को सफल बताया।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button