Blog

नारी शक्ति के जीवन पर आधारित जय शीतला मैया

महान धार्मिक चित्र फिल्म जय शीतला मैया का श्री गणेश हुआ।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

रायपुर// जांजगीर चांपा।

धार्मिक फिल्म के अंतर्गत एक नई फिल्म की निर्माण होने के पश्चात 10 अक्टूबर को लोकार्पण किया गया इस दौरान हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू रायपुर प्रभात टॉकीज में अवलोकन करने गए थे जहां पर टिकट हाउसफुल चल रहा है विशेष तौर से महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ है क्योंकि यह फिल्म नारी शक्ति पर आधारित फ़िल्म जय शीतला मैया है जिस तरह से हिंदी फिल्म में जय संतोषी मां फिल्म आई थी उसी के तर्ज में जय शीतला मैया फिल्म लॉन्च किया गया है।

यह फिल्म किसी जाति किसी संप्रदाय किसी धर्म विशेष पर फिल्म नहीं बनी है यह फिल्म पर्यावरण और देवी शक्ति पर आधारित फिल्म है क्योंकि नीम का पेड़ की महत्व को जय शीतला मैया में बताया गया है।

इस तरह से बताया गया है नीम का पेड़ का महत्व को आज किसी भी प्रकार की बीमारी होती है तो आम जनता गांव देहात के लोग नीम की दातुन करते हैं जो की दातों को मजबूत बनाता है और निरोगी बना देता है इंसान को।

शीतला माता से अर्थात यह होता है माता दुश्मन की भी माता है भक्त की भी माता है मगर माता सभी के ऊपर कृपा करती हुई आ रही है सदियों से इसलिए शीतला माता शीतल कर देती है सभी की मां को।

आज हमारा देश नारी प्रधान देश है इसलिए नारी शक्ति पर केंद्रित फिल्म जय शीतला मैया की कड़ी ने आज जय संतोषी मां फिल्म की याद दिला दी क्योंकि जय संतोषी मां में दुश्मन की भी तबाही कर दी थी इस तरह से जय शीतला मैया में भी दुश्मन को सफाई करने का एक फार्मूला अपनाया गया है जो की काफी धार्मिक ग्रंथ जय शीतला मैया के ग्रंथ पर आधारित फिल्म है इस फिल्म के शुभारंभ में दर्शकों की अपार भीड़ प्रथम दिन से फिल्म की शुभारंभ होती है हाउसफुल से तो फिल्म को अच्छी रिस्पांस मिलती है।

इस दौरान हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू फिल्म की लीड हीरोइन सोनाली सहारे से सौजन्य मुलाकात किया सामान्य वार्तालाप हुआ जो की काफी अच्छा लगा फिल्म के संबंध में।

यह फिल्म महिलाओं को रुला देने वाली फिल्म है क्योंकि नारी शक्ति वाली जो फिल्म होती है वह दिल को झकझोर देती है।

मीडिया परिवार की ओर से जय शीतला मैया फिल्म की यूनिट की उज्जवल भविष्य की कामना करता है इसी तरह की धार्मिक फिल्मों का निर्माण प्रोड्यूसर डायरेक्टर एवं कलाकार ध्यान देते रहेंगे तो काफी अच्छा रहेगा।
कहां जाता है और हकीकत भी है गांव शहर देहात में माता शीतला की मंदिर होती है जहां विशेष पूजा की जाती है और माता का निवास स्थल नीम का पेड़ है।

पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित फिल्म है।

जय शीतला मैया फिल्म के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button