Blog

700 सौ महिला ओं ने एक साथ मिलकर मनाया अंतराष्ट्रीय दिवस मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक

करवाई में तेज़ी लाना थीम पर अदाणी फाउंडेशन ने मनाया महिला दिवस का समारोह

बिलासपुर ‌ । मस्तुरी पचपेड़ी तहसील में स्थापित होने वाले अदाणी एसीसी सीमेंट चिल्हाटी प्रोजेक्ट में अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम बोहरडीह में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सभी 5 गांव विद्याडीह टा, गोडाडीह, बोहरडीह, भुरकुंडा, लोहर्सी की लगभग 650–700 महिलाओं ने हिस्सा लिया । इस समारोह में महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें खो-खो, रस्सी खीच, फुगड़ी, ब्यूटी कॉन्टेस्ट तथा मटका फोड़ शामिल थे । इन सभी खेलों में महिलाओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया तथा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मुख्या अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, पप्पू कुमार साइट हेड अदाणी सीमेंट, संजय गुप्ता लैंड हेड अदाणी सीमेंट, अतिथि श्रीमति राजकुमारी माहेश्वर कुर्रे जनपद सदस्य मस्तूरी, राकेश शर्मा जनपद सदस्य मस्तूरी,श्रीमती शीला देवी अशोक दिनकर पूर्व सभापति जनपद सदस्य मस्तूरी, श्रीमती संतोषी मनहरण बंजारे सरपंच बोहाडीह,श्रीमती किरण चंद्रप्रकाश दिनकर सरपंच विद्याडीह टां, अनिल कुमार साहू सरपंच लोहर्सी, श्रीमती सुषमा बबलू घृतलहरे सरपंच गोडाडीह,श्रीमति स्वर्ण लता लकड़ा ब्लॉक प्रबंधक, श्रवण कुमार टंडन थाना प्रभारी, नीता यादव पुलिस कांस्टेबल, प्रकाश तिवारी पूर्व जनपद सदस्य , भागबली घृतलहरे उपास्थित थे ।इस कार्यक्रम की अध्याक्षता मनोहर बंजारे द्वारा संचालित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने अधिकारों, कानून एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक कर प्रगति पथ में आगे बढ़ाना था।अतिथियों का तिलक लगाया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया । उदबोधन कार्यक्रम में महिलाओं को “करवाई में तेज़ी लाना“ सशक्त होकर काम करने के एवं संघ के नियमो को अवगत कराया। उपस्थित सभी महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं नारी शक्ति की कार्यों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में सभी महिलाओं को उनके खेलों के प्रदर्शन के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों का साल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान महिला स्वास्थ्य जागरूक किए |इस कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन टीम, एनआरएलएम टीम, सक्षम टीम, हेल्पेज़ इंडिया टीम,lस्व सहायता समूह,सरपंच, पंच, ग्रामवासी शामिल होकर सफल बनाएं।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button