बिलासपुर

7 दिन के अंदर जमीन वापिस नहीं तो धरने पर बैठ जाएंगे व जरुत पड़ने पर अग्र आन्दोलन





बिलासपुर । मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाराघाट में स्थित राशि स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में ग्रामीणों ने लगातार दो दिनों से चल रहे घेराव में ग्रामीणों का कहना है की 11-12 वर्ष पूर्व मे जो किसानों के जमीन को प्लांट द्वारा खरीदा था। उसमे प्रत्येक किसान के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देना था और दिया भी था। जब प्लांट स्थानीय किसानों से 16 माह पहले फिर जमीन लिया गया तो प्लांट द्वारा बोला गया की जिसका भी जमीन को प्लांट खरीदेगी उसके परिवार से एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार नौकरी दिया जाएगा। लेकीन 16 माह बीत जाने के बाद भी प्लांट द्वारा एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई नौकरी नही दिया और अब ग्रामीणों की मांग की हमे प्लांट से नौकरी नहीं तो हमारी जमीन को वापस दे। जब इस मामले मे ग्रामीण और प्लांट के बीच पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में बात चित हुआ तो प्लांट द्वारा नौकरी राशि स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड
पाराघाट जयरामनगर देने से साफ मना कर दिया और जमीन को 7 दिन के अंदर पैसा वापिस कर दो हम जमीन वापिस कर देगें बोला गया। किसानों ने इस निर्णय पर कुबूल करते हुऐ प्लांट से कहा की जितने दिनो से जमीन बेचे थे । उतने दिनो का हरजाना प्लांट को देनी होगी फिर हम प्लांट का पैसा वापिस करने के साथ साथ उस जमीन का मलबा हटाकर कृषि उपजाऊ जमीन बनाकर देना होगा। पीड़िता शिव कुमारी सोनी पति स्वं. गोकुल सोनी निवासी पाराघाट का कहना है की 11 वर्ष पहले उसके बड़े लड़के को नौकरी दिया गया था, लेकीन जब प्लांट द्वारा दूसरी बार जमीन खरीदी तो प्लांट मालकिन ने 3 माह के अंदर नौकरी देने की बात कही गई थी लेकीन अब तक 16 माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई नौकरी नही दिया गया है। अतः प्राभावित ग्रामीणों का कहना है की अगर प्लांट द्वारा 7 दिन के अंदर जमीन वापिस नही किया तो धरने पर बैठ जाएंगे और जरूरत पड़ने पर उग्र आन्दोलन भी करेंगे। जब प्लांट के जनरल मैनेजर विनोद तिवारी से जानकारी लिया गया तो बताया की हम किसानों की जमीन को 11 वर्ष पहले प्लांट द्वारा खरीदा गया था, जिसमे हमने प्रत्येक किसानों के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दिया गया था, जब किसानों की जमीन को दूसरी बार 16 माह पहले खरीदा था, लेकीन हम अब नौकरी देने में सक्षम नही है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button