Blog
10 गांव में 5 हजार वृक्षारोपण किया जाएगा एम डी आनंद सिंघानिया

कोकड़ी,मानिकचौरी, आमगांव, भटचौरा,रैलहा, जैतपूरी, बहतरा, रहटाटोर,मनवा, गोबरी आदि में
बिलासपुर । कालिन्दी इस्पात प्रा.लि. खपरी बेलपान के एम डी आनंद सिंघानिया ने बताया कि कालिन्दी इस्पात द्वारा 10 गांव में 5 हजार वृक्षारोपण जिसमें कोकड़ी, मानिकचौरी,आमगांव, भटचौरा, रैलहा, जैतपूरी, बहतरा,रहटाटोर मनवा, गोबरी आदि में वृक्षारोपण किया जाएगा। ग्राम पंचायत कोकड़ी में वृक्षारोपण सन् 2025। जिसमें मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती लता मानु यादव, उपसरपंच श्रीमती पुष्पा देवी राज कुमार पात्रे , कालिन्दी इस्पात एच ओ डी सुन्दर लाल , मैनेजमेंट शिब्बू सिंह, एच ओ डी राजशेखर ,एच आर प्रीतम साहू, मैनेजमेंट दिपक सिंह,कालिन्दी इस्पात अधिकारी कर्मचारी पंचगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।