Blog
स्वर्णिमा एरा कल्याण समिति खमतराई द्वारा रथ यात्रा का किया गया आयोजन

बिलासपुर । स्वर्णिमा एरा कल्याण समिति खमतराई में 27 जून को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गई। हर साल की तरह इस बार भी पुजारी नर्मदा प्रसाद शर्मा के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा की शुरुआत हुई।दोपहर 3 बजे रथ को कालोनी में भ्रमण कराया गया। रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भगवान की सुंदर झांकी निकाली गई। जयकारों के साथ भक्तगण पूरे कालोनी में भ्रमण करते रहे।इस बार भी परंपरा के अनुसार पूजा कर रथयात्रा निकाली गई। स्वर्णिमा एरा कल्याण समिति ने आयोजन में विशेष सहयोग किया, जिसमें प्रमोद महतो,देवरास चटर्जी,सुशील राठौर , सुदर्शन अन्हाई, प्रदीप पटेल,गरीमा, भाविनी,गिरजा,मिना,मेनका,रेखा, का विशेष सहयोग रहा।