बिलासपुर

सांदीपनी एकेडमी के वार्षिक उत्सव में दिखी भारतीय संस्कृति वार्षिक की झलक



बिलासपुर। मस्तूरी पेंड्री स्थित सांदीपनी एकेडमी में वृहद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूसरा वार्षिक उत्सव Crackers “The sparks of life” थीम पर अति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोविड काल के 3 वर्षों बाद यह उत्सव न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए शिक्षक व प्रबंधन के लिए भी बहुत ही आनंदाई रहा, महीने भर के अथक प्रयासों से व सभी विभागों के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री दिलीप लहरिया मस्तूरी विधायक, विशिष्ट अतिथि बृहस्पत सिंह पुर्व विधायक व उपाध्यक्ष सरगुजा, सम्मानित अतिथि श्री पंकज पटेल अतिरिक्त अधीक्षक पुलिस बेमेतरा, श्री अरविन्द लहरिया, श्री दामोदर कांत जनपद पंचायत मस्तूरी के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रचलित व पुष्प अर्पित कर हुई। इसके पश्चात बीएड प्रशिक्षार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा राज्यगीत अरपा पैरी के धार गीत गाकर कार्यक्रम के माहौल को सुरमय कर दिया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को ध्यान में रखते हुए पौधे भेंट करते हुए श्रीमती आर सेंकाथिर सेल्वा द्वारा स्वागत भाषण देते हुए सभी विभागों प्राचार्य व उनके विभागो के विषय में बताते हुए महाविद्यालय का परिचय सभी को दिया। पुर्व वर्षो में महाविद्यालय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों जो विभिन्न विभागों में विभिन्न शासकीय पदों में नियुक्त एवं विश्वविद्यालय साफ्टबाॅल में चयनित विद्यार्थियों का अतिथि से सम्मानित कराया गया। विद्यार्थियों की प्रतिभा से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि श्री दिलीप लहरिया ने आशीष वचन देते हुए भविष्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नर्सिंग विभाग के प्राचार्य, शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा लैंप लाइटिंग में दिल आकृति बनाई गई एवं अतिथियों के समक्ष कर्तव्य निर्वहा हेतु शपथग्रहण किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत प्रारम्भ किया गया जिसमें सबसे पहले छत्तीसगढ़ी संस्कृति कि झलक बारहमासी नृत्य, पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य आदि की प्रस्तुतियां हुई वही भारतीय संस्कृति की झलक घुमर, हरियाणावी नृत्य, लावनी नृत्य, पंजाबी, होली इत्यादि की भी प्रस्तुति दी गई साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर आधारित दो नृत्य नाटक जल संरक्षण व वृक्ष बचाओ पर प्रस्तुति दी। माहौल मानो इस प्रकार था जैसे असमान के सितारों के साथ महाविद्यालय अगंन में भी विद्यार्थियों प्रतिभावाए सितारोंसा जगमगाया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन कार्य श्रीमती श्रीति मजुमदार व सुश्री अनीता सिंह द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक श्री महेंद्र चौबे जी है सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रभार श्रीमती आर सेंकाथिर सेल्वी, प्रशासनिक प्रभारी श्री दिनेश शर्मा, बीएड प्राचार्य डॉ रीता सिंह, नर्सिंग प्राचार्य डॉ पी महेंद्र बर्मन, आईटीआई प्राचार्य श्री सुनील प्रजापति, यूजी प्राचार्य डॉ नीरज खरे, सांदीपनी स्कूल प्राचार्य श्री देबोजित मुखर्जी, स्कूल प्रशासनिक अधिकारी श्री संजीव साहू साथ ही सभी विभागों के शिक्षक, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button