Blog
भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने बैट्री,अकोला और चौहा में किया सघन जनसंपर्क

बिलासपुर । जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने रविवार को बैट्री , अकोला और चौहा में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाये और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों और विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाया और समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने भाजपा सरकार ने गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में इन योजनाओं को और मजबूती से लागू किया जाए, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।”