न्योता भोजन कार्यक्रम
आयोजन श्री विकास निर्णेजक प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला डंगनिया के सौजन्य से संपन्न


बिलासपुर। मस्तुरी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम धनगांव में आज दिनांक 05/03/2024 को शासकीय प्राथमिक शाला शिवसागर मोहल्ला धनगवाॅ विकास खंड मस्तूरी में न्योता भोज कराया गया।न्योता भोजन के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को फल, सब्जियां, अंडा एवं मिठाईयां लड्डू सहित स्वादिष्ट भोजन वितरण किया गया।न्योता भोजन में ग्राम पंचायत धनगवाॅ के सरपंच
मा जितेन्द्र कुमार टंडन द्वारा सभी बच्चो को पेन वितरण किया एवं श्रीमती आशा पटेल संकुल प्रभारी धनगवाॅ के सभी बच्चो को पेंसिल व रबर आदि वितरण किया गया।
आज के न्योता भोज में सरपंच महोदय, ग्राम पंचायत धनगवाॅ ,श्याम रतन पंच एवं गणमान्य नागरिक मनहरण डहरिया,राजेश टंडन,अजय,सहित संकुल केंद्र धनगवां के श्रीमती आशा पटेल,संकुल प्रभारी, धनगवां बलराम जोगी संकुल समन्वयक धनगवां, विकास निर्णेजक प्रधान पाठक, डंगनिया अनिल पाल प्रधान पाठक, भगवानपाली सुरेंद्र गुप्ता,प्रधान पाठक, धनगवाॅ
अमित यादव, प्रधान पाठक,पकरिया मेलाराम टंडन, प्रधान पाठक,नेवारी मोहित राम महिलांगे, शिक्षक डंकेश्वर कश्यप,शिक्षक श्रीकांत गुप्ता जी,शिक्षक संजीव कुमार तिवारी,सहा.शिक्षक ठाकुरेश राय,सहा.शिक्षक रंजीत कुमार राजभानू,सहा.शिक्षक
लीलाधर पाठक,सहा.शिक्षक
मध्यान्ह भोजन समूह के अध्यक्ष सहित रसोईया
उपस्थित रहे।
न्योता भोजन में उपस्थित समस्त अतिथि, गणमान्य नागरिक,
शिक्षको को सादर प्रणाम धन्यवाद।
साभार
सुरेंद्र कुमार डहरिया
प्रधान पाठक
शासकीय प्राथमिक शाला शिवसागर मोहल्ला धनगवां सहित अधिक संख्या में उपस्थित रहे।