

बिलासपुर। रावत नाच महोत्सव मस्तूरी में यादव समाज के तत्वाधान में 22 नवंबर शुक्रवार को मस्तूरी शा. उ. मा. विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया है जिसमे ज़िले भर के यादव बंधु अपने शौर्य कला का प्रदर्शन करेंगे । इस आयोजन के सयोंजक दिलीप कुमार यादव ने बताया कि यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से किया जा रहा है ,जिससे अपनी छत्तीसगढ़ संस्कृति ,लोककला के सरंक्षण के लिए भी लगातार कार्य किये जा रहे है और इसमें नये युवा भी समर्थन के लिए सामने आ रहे है, इस कार्यक्रम के अध्यक्ष कन्हैया यादव एवं सदस्य मनोज यादव ,राहुल यादव ,कृष्णा यादव ,धर्मेन्द्र यादव ,शुभम यादव , सुनील यादव ,सोनू यादव तैयारी में लगे हुए है ।