Blog

जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोसीर में एकलव्य पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मंत्री छ.ग.शासन डॉक्टर कृष्ण मूर्ति बांधी



बिलासपुर। जांजगीर चम्पा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोसीर के एकलव्य पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन डॉ कृष्णमूर्ति बांधी उपस्थित रहे । सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर व भारत माता के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात् स्वागत कार्यक्रम व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने खूब सराहा व प्रशंसा भी किया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के प्रति ज़ोर देते हुए कहा कि सभी छात्र/छात्राओं को शिक्षा में रुचि लेकर खूब परिश्रम के साथ लगन से पढ़ाई करने व सीखने की अपील की और आगामी होने वाले वार्षिक परीक्षा में बिना तनाव के परीक्षा देने की शुभकामना प्रेषित किए साथ ही साथ उपस्थित सभी शिक्षकों और पालकों से बच्चों में शिक्षा को लेकर प्रेरित करने की अपील किया गया इसके साथ ही टॉपर छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। मुख्यअतिथि डॉ बांधी ने अपने उद्बोधन के अंत में एकलव्य विद्यालय परिवार और समस्त ग्रामवासी के प्रति आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री छ.ग. डॉ. कृष्णमूर्ती बांधी,संस्था प्रमुख सुनील यादव ,संतोष मिश्रा,द्वारिका टंडन,मिस्टर इंडिया,महादेव खूटे,नेम चंद लहरे,बालकृष्ण बर्मन,चंद्रप्रकाश दिनकर,व्यास नारायण मनहर,ईश्वर लहरे, घनश्याम भार्गव,हरपाल सिंह खांडे,गणपत सिंग,धनेश महिलांगे,हीरालाल साहू,बलराम यादव,जनक कौशिक,राजेश पटेल,महेश केवट व समस्त संस्था परिवार व समस्त ग्रामवासी व समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button