
शिवकुमारी मरकाम निर्विरोध सरपंच प्रत्याशी ने भरा नामांकन
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायती राज चुनाव का दौर चल रहा है। और जगह-जगह से लोग पंच ,सरपंच, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में दावेदारी करने के लिए जिले भर के लोग अपना-अपना नामांकन फार्म जमा कर रहे हैं इसी तरह बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद पंचायत अंतर्गत पचपेड़ी परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत जलसों में सरपंच प्रत्याशी शिव कुमारी वेदराम मरकाम ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया इस मौके पर उनके समर्थकों के साथ सैकड़ो सहयोगी उपस्थित होकर उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया ।आपको बता दे की श्रीमती शिव कुमारी वेदराम मरकाम के ऊपर ग्राम जलसों के मतदाता गणों ने उन पर विश्वास जताते हुए सरपंच पद के लिए उनको निर्विरोध चुना और ग्राम वासियों ने कहा कि श्रीमती शिवकुमारी वेद राम मरकाम एक मिलनसार मृत्यु भासी और अच्छे व्यक्तित्व के धनी है इसीलिए पूरे ग्रामवासी मिलकर उन्हें निर्विरोध सरपंच प्रत्याशी चुना गया है जो की जनपद पंचायत मस्तूरी में ग्राम पंचायत में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित करना एक अच्छी पहल है निश्चित ही ग्राम पंचायत जलसों का निर्णय अन्य पंचायतों के लिए अनुकरणीय पहल होगी।नामांकन के समय ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पंच गणमान्य नागरिक में भगत राज, सुनील मरकाम, धर्मेंद जगत , भारत यादव, रमेश यादव, गणेश राम मरकाम, महेश्वर कुर्रे, परमानंद कुर्रे, उदित यादव, महावीर, दुलारसाय मधुकर , शांति लाल कांत, प्रेमलाल यादव,छोटेलाल यादव, राजेश यादव, राजन, सदाराम यादव, डॉ जितेंद्र यादव, महेन्द्र यादव, आतिश पटेल, सूरज कुर्रे, नंद कुमारी मरकाम ,रानी जगत, चंद्रिका बाई,जल बाई नेताम, संतोष मरकाम, मयाराम कुर्रे, महारथी, रामप्रसाद, दिनेश मरकाम , फगुराम मरकाम आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।