
बिलासपुर । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज ने सोमवार को सरगवा, खोरसी, मुड़पार, वेद परसदा , सरसेनी , मटिया में जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज को इस अभियान से क्षेत्र वासियों का भारी समर्थन मिल रहा है प्रत्याशी सरोजिनी भारद्वाज सोमवार को अलग-अलग गांव में जा रही है और जनसंपर्क अभियान में क्षेत्र में आपके आशीर्वाद से विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए क्षेत्र में जन आधार की मांग कर जनसंपर्क के दौरान श्रीमती भारद्वाज ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और चुनावी एजेंडा के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों के बेहतर जीवन यापन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई ग्रामीणों ने इस जनसंपर्क अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया जनसंपर्क के दौरान श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि इस क्षेत्र की समस्या को दूर करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं आप लोगों का आशीर्वाद एवं समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत होगी।