Blog

क्षेत्र के मतदाताओं की पहली पसंद बनी किरण यादव

सरकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन होगी मेरी प्राथमिकता

बिलासपुर। जिले में तीन चरणों मे पंचायत चुनाव सम्पन्न होने है। जिसमे आगामी 17 फरवरी को मस्तूरी विकासखण्ड में ग्राम पंचायत, जिला पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित है। ऐसे में चुनाव की सरगर्मी इस विकासखण्ड के हर क्षेत्र में देखी जा रही है। जिससे गांवों में सुबह- शाम हर व्यक्ति की जुबान पर चुनाव की चर्चा देखने- सुनने को मिल रही है। जिला पंचायत सदस्य पद क्रमांक 14 के दो पत्ती छाप प्रत्याशी भी पूरे जोर- शोर से अपनी जीत पक्की करने की तैयारियों में जुट गए है। वोटरों को लुभावने और अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए अपने सगे संबंधियों व आस- पड़ोस के लोगो से संपर्क कर रहे हैं। वहीं वोटर भी अपने क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए अपने जिला पंचायत क्षेत्र का प्रतिनिधि को चुनने पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 14 के मतदाताओं की पहली पसंद प्रत्याश किरण संतोष यादव बनी हुई है। यहां के मतदाता अपने जिला पंचायत क्षेत्र की स्थिति को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए किरण संतोष यादव को सहज- सरल और हँसमुख स्वभाव की एक ईमानदार व मेहनती उम्मीदवार के रूप में देख रहे है। ऐसे में यहां की जनता अपने मत का प्रयोग करने पर काफी खुश दिखाई दे रहे है। चौमुखी विकास करने वाले प्रत्याशी का जनता देगी साथजिला सदस्य चयन के संबंध मे ग्रामीणों से जब हमारे प्रतिनिधि ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमारा जिला सदस्य ऐसा होना चाहिए जो गांव का चहुँमुखी विकास के साथ जनता को साथ लेकर चले। क्षेत्र में भेदभाव के बजाय मेल- मिलाप पर ध्यान दे और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे तथा क्षेत्र वालों की समस्याओं का निराकरण करने में हमेशा तत्पर रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button