
ऑपरेशान मुस्कान के तहत त्वरित कार्यवाही कर अपहृत नाबालिक बालिका को बरामदा किया चौकी प्रभारी भावेश शेंडे
बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 06.02.25 को प्रार्थी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.02.2025 के शाम करीब 04:00 बजे प्रार्थी के नाबालिक पुत्री को ग्राम सक्तिबहरा, चौकी बेलगहना से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकार ले गया है,प्रार्थिया के द्वारा दिनाँक 06/02/25 को उक्त घटना की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भा.पु.से. को दी गई, जिनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तत्काल अपहृता को बरामद करने का निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा रा.पु.से. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय रा.पु.से. कोटा के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये पतासाजी कर अपहृता को अनूपपुर म. प्र.से बरामद किया गया,अपहृता को उसके परिजनों को सुपुर्दनामा मे दिया गया. विधिवतअग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक उप निरी भावेश सेंडे, महिला आर गोमती पेन्द्रो,आर राकेश पोर्ते की विशेष योगदान रहा ।