Blog

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पदभार संभाला राम गोपाल करियारे

बिलासपुर। राज्य शासन द्वारा रामगोपाल करियारे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला बिलासपुर पदस्थ किए जाने के पश्चात शासन के उक्त आदेश आदेश के परिपालन में दिनांक 20 जनवरी 2025 को रामगोपाल करियारे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने उपरांत उन्होंने यातायात पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों आवश्यक मीटिंग लेकर जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात नियमों के पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराने हेतु सख्त हिदायत दी गई साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया किया कि नगर में सरल, सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समस्त नागरिकगण यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने समस्त वाहन चालकों को वाहन चालन के दौरान “मोटर व्हीकल एक्ट” के नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यभार ग्रहण पश्चात रामगोपाल करियारे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार सौजन्य भेंट किया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के पश्चात आम नागरिकों को सरल, सुगम, सुव्यस्थित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने की बात कही। यातायात नियमों के पालन नहीं करने के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने को प्राथमिकता बताया। जिले में जहां-जहां पर भी ब्लैक स्पॉट निर्धारित किए गए हैं जहां पर अत्यधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं उन पर सतत निगरानी रखते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से यह भी अपील किया कि नगर में आई टी एम एस के द्वारा लगातार ऑनलाइन चालान की कार्यवाही जा रही है जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ऑनलाइन चालान भेज कर नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है अतः ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात ना रहने वाले जगह पर भी जहां पर सिग्नल और आई टी एम एस के उपयंत्र लगे हुए हैं उन जगहों पर लगातार ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला बिलासपुर ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले में चलाई जा जा रही सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, नेशनल हाइवे, आश्रमों आदि में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, जन जागरूकता कार्यक्रम, यातायात रैली, विभिन्न जगहों पर हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, यातायात प्रदर्शनी स्थल में आम नागरिकों का भ्रमण, आम सड़क एवं हाट बाजारों में जागरूकता अभियान, चौक चौराहों में वाहन चालकों को समझाइस, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने वालों को गुलाब भेंट करना, विभिन्न सोशल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्र, आकाशवाणी एवं जिंगल के माध्यम से अपडेट्स ऑफ बिलासपुर का प्रसारण, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में जाकर औद्योगिक संस्थानों के अधिकारियों कर्मचारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना जैसे अनेक कार्यक्रम यातायात विभाग के द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें और गति लाने की बात कही। साथ ही समस्त नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सजग और सतर्क रहने हेतु अपील कर यातायात बिलासपुर के सहयोगी एवं सड़क सुरक्षा मितान के रूप कार्य करने हेतु आग्रह किया

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button