

बिलासपुर। पचपेड़ी मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले एसीसी अदाणी सीमेंट चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत लोहर्सी में सोमवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा आदरणीय श्री गौतम अदाणी के जन्मदिन पर एक दिवसीय रक्तदान एंव जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होकर शिविर में 41 से भी ज्यादा 3 महिला ग्रामीणों ने अपना रक्तदान किया ताकि जरूरत के समय लोगो को रक्त की उपलब्धता कराया जा सके। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत लोहर्सी सरपंच प्रतिनिधी रंजीत भानु, पशुधन विकास विभाग के विकासखण्ड प्रभारी एंव टीम मानवता के सदस्य डॉ यशवंत डहरिया, एसीसी माइंस हेड पी. पी. पाण्डेय ने रक्तदान करने से शरीर में पैदा होने वाली ऊर्जा की संचार एवं जरूरतमंद लोगों को मिलने वाली निशुल्क रक्त के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एंव हेलमेट,टिफ़िन वितरण किए । शिविर में अदाणी फाउंडेशन एंव एसीसी संजय दीवान माइंस मैनेजर, सुजीत साहू सी एस आर प्रभारी, धनेंद्र जायसवाल एंव टीम मानवता से जिलाध्यक्ष प्रिंस वर्मा ,अभिषेक ठाकुर,अनुरिमा मिश्रा, पशु चिकित्सालय अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया, आशीर्वाद ब्लड बैंक एंव अक्ष्यनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी के हेड अरुणिमा मिश्रा एंव अन्य सदस्य , राम कुमार साहू ,राकेश शर्मा एंव बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।