Blog

नगर में विभिन्न कार्यक्रमों के कारण विभिन्न समय पर निर्धारित वैकल्पिक मार्ग

2:15 से 2:50 PM
नेहरू चौक से कोनी मार्ग व्यस्थ रहेगा।
अतः कोनी जाने वाले पेंड्रीडीह, महाराणा प्रताप चौक, स्मार्ट सिटी रोड, बेयर हाउस रोड, नेहरू चौक से मंगला चौक-सकरी होते हुए जावें।
सरकंडा जाने वाले राम सेतु, लिंगियाडीह, गुरुनानक चौक होते हुए जावें।
सेंदरी कोनी से शहर आने वाले तुर्काडीह डायवर्सन से सकरी होते हुए शहर आवे।

2:30 से 5:30 PM
राजेंद्र नगर तिराहा से -सत्यम चौक-अग्रसेन चौक बस स्टैंड- शिव टॉकीज़ मार्ग तक व्यस्ततम रहेगी अतः इस दौरान इस मार्ग से जाने वाले व्यापार विहार रोड, CMD चौक, तारबाहर चौक, शिव टाकीज चौक गांधी चौक,
नेहरू चौक, देवकी नंदन चौक, गोल बाजार रोड हटरी बाजार गांधी चौक
नया रिवर व्यू रोड, आदि का उपयोग कर सकते है।

5:00 से 08:00 PM
इस दौरान सरकंडा मार्ग व्यस्थतम रहेगी अतः इस दौरान सरकंडा की ओर जाने वाले लिंगियाडीह मार्ग, छठ घाट मार्ग, आदि होते हुए सरकंडा जा सकते हैं।

7:30 से 8:30 PM
इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर के आसपास कोतवाली चौक हटरी चौक, गोल बाजार, शनिचरी, विलासा चौक वाल्मीकि चौक आदि व्यस्त रहेगा अतः परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button