

किसानों को चना बीज का वितरण
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैलहा में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना के तहत चना बीज का वितरण किया गया। इसके तहत चना बीज 38:80 क्विंटल एवं बीज ग्राम योजना के तहत 9.80 क्विंटल बीज 42 किसानों को जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति राजेश्वर भार्गव एवं जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव व जनपद सदस्य प्रतिनिधि शिव जगत, सरपंच संतोष बिंदराम पटेल द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एके आहिरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बलभद्र परिहार, मनोज खांडे एवं समिति के सदस्य कृषक उपस्थित रहे।