
आनंद मेला व वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों को किया मोमेंट से सम्मानित

मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल में भव्यता के साथ वार्षिकोत्सव

बिलासपुर । नवीन तहसील स्थित मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल पचपेड़ी में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवीन विद्यालय प्रांगण शिक्षा,संस्कृति,नवाचार और चाव प्रतिभाओं के अद्भुत संगम का साथी बन्ना। कार्यक्रम को अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई आरंभ, जिसके तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुआयामी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

साइस प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण कर आधुनिक तकनीक की समझ का परिचय दिया, जिसे अतिथियों और प्रपतितजनों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में रंगारंग नृत्य लोकनृत्य एवं संस्कृति तिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं छात्रों द्वारा स्वयं किए गए गुपचुप एवं बड़े भजिया जैसे व्यंजनों ने कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया और विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच को उजागर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, रोशनी अरविंद डहरिया सरपंच संघ संरक्षक मस्तूरी,मीन कुमार काठले सरपंच संघ सहसचिव मस्तूरी, हेतराम डांडे पूर्व सरपंच कोकड़ी,गोवर्धन मार्शल कवि, बेनी प्रसाद राय, राहुल भारद्वाज,शशी पाटले, द्वारिका टंडन सरपंच प्रतिनिधि भरारी, चितरंजन राठौर, विश्वनाथ टंडन पंच ग्राम पंचायत बिनौरी, सुरेन्द्र मधुकर प्राचार्य प्राचार्य छ.ग. विद्याधाम उ.मा. विद्यालय पचपेड़ी ,चंद्रप्रकाश कुरें सरपंच प्रतिनिधि पचपेड़ी इन सभी अतिथियों के द्वारा मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे छात्रों म का उत्साह और मनोबल और अधिक बड़े। इस अवसर पर विशेष रूप से स्कूल डॉयरेक्टर लोमश केशी,प्राचार्य सरोजनी केशी,मंजुषा डाई ख्याति ताम्रकार,संजना टण्डन,अल्का महिलार्ग,किरण घृतलहरे,आशा डाके दिपिका मधुकर, श्रवण रात्र, ललिता चनदी, देवन्तीन, चतुर्वेदी, कमलेशवरी काठले, सध्या निल निर्मलकर इन सभी के सहयोग से वार्षिक उत्सव सफल हो पाया ।


