

बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड अंतर्गत संकूल केंद्र टिकारी के तत्वाधान मे पूर्व माध्य.टिकारी ,अकोला, डोडकी, चौहा, दलदली , भाठा पारा टिकारी, पथरताल, के बच्चों द्वार वार्षिक उत्सव गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीआरसी मस्तूरी भागवत साहू , अध्यक्षता मन्नू कुर्रे संकूल समन्वयक टिकारी विशिष्ठ अतिथी के रूप में डीसपाल कुर्रे संकुल समन्वयक भरारी कार्यक्रम मे शामिल हुए। श्री भागवत साहू मुख अतिथी की आसंदी से अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उन्नत करने में संकूल केंद्र टिकारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उद्बोधन के इसी क्रम में मन्नू कुर्रे ने बताया कि देश के नागरिकों में चारित्रिक उत्थान व नैतिकता का निर्माण करने में शैक्षणिक संस्थानों की सराहनीय योगदान रहा। भरारी संकूल प्रभारी डिसपाल कुर्रे ने अपने उद्बोधन सभी अभ्यागतों का स्वागत करते हुए कहा कि संविधान में उल्लेखित कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति का उदाहरण है।
वार्षिक उत्सव के दौरान टिकारी संकूल के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक ,शिक्षिका इंदिरा भानु,अखिलेश चंदेल,उत्तरा राव, श्रीमती प्रतिमा यादव,देवनारायण कंवर,शांतनु भार्गव,सुनील डहरे,टीकाराम खूंटे,रामेश्वर सुमन,प्रमेंद्र गेंदले,मोनिका डोंगरे,रूमला केरकेट्टा,सुलोचना चंद्राकर,अर्चना मंडल,योगेश राठौर,सुषमा चंदेल,पूजा मिश्रा,गौरव सिंह,प्रवीणसिंह,प्रमिला श्रोवाणी,लक्ष्मीराय,वीरेंद्रगढ़ेवाल,दुष्यंतराठौर,अल्कासोनी,यंजुला सोनंत,उपेंद्रसाहू,रजनीश कुमार
द्वारिका सोनी,जितेंद्र गुप्ता,विश्वनाथ सिंह,करण सोनवानी,रेखा गढ़ेवल,जयश्री माहरा,अनामिका गढ़ेवाल,प्रतिभा बोले,गोमती दीक्षित,संगीता टंडन,रजनी टंडन,अपर्णा पटेल,फिरतीन कश्यप,रमाकांत तिवारी,हिरेंद्र मरावी, बिहारी कुमार पटेल आदि सभी शिक्षकगण उपास्थित रहे।