

रायपुर। एतद् द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि, संत गुरूघासीदास तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 14/03/2024 से 16/03/2024 तक मेला आयोजित होगा। अतः मेले में आये विशाल दर्शनार्थियों के लिये समूहो के माध्यम से दाल भात केन्द्र का आयोजन किया जाता है। अतः मेले में दाल भात केन्द्र खोलने हेतु इच्छुक पंजीकृत समूह के बैठकों की जानकारी, पूर्व या वर्तमान मे समूह की गतिविधियों की जानकारी सहित निर्धारित प्रारूप मे दिनांक 06/03/2024 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल के कार्यालय मे आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नियत समय पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जायेगा।