

बिलासपुर । पचपेड़ी रेस्ट हाउस में रविवार को मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की बैठक की गई, जहां समाज के संरक्षकों के मार्गदर्शन पर समिति के सभी लोगों की उपस्थिति में संगठन का पुनर्गठन किया गया और सर्व सहमति से चंद्रप्रकाश कुर्रे को अध्यक्ष बनाया गया साथ ही राहुल देव भारद्वाज सचिव, लक्ष्मण चतुर्वेदानी कोषाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष – श्री चंद राम बर्मन, श्रीमति सुकृता खूंटे, श्रीमति बिंद्रम जायसी, श्री रामफल कुर्रे, सुन्दर लाल, सह रंजीत राय, मीन कुमार काठले, मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश सूर्यकान्त, रामगोपाल भार्गव, दिनेश पाटले, रविन्द्र टंडन, संरक्षण गोवर्धन मार्शल, धर्मेद्र कोशले, विज्ञान कांत,सुखराम खूंटे, पुनीत कुर्रे, पारस राम सोनवानी, केवंट राम, कृपा लाल, माधव कुर्रे, श्याम सांडिल, नोहर, कार्तिक पुराण, धनुहार, बुचेलाल, पुरषोत्तम, राजेन्द्र, बुंदराम, दिलेश, कोदू राम, मन्नू, शिव सोनी,कार्यकारणी सदस्य लीलाराम सूर्यकांत, नंदकुमार कुर्रे, समेलाल पुराना,देवेंद्र भारद्वाज, बादल खूंटे,राजेश कुर्रे, सुरेश खटकर, सतानंद दिव्य,रमेश सूर्यकांत मंगलचंद मौजूद रहे। जहां पदाधिकारीयों ने संवैधानिक मूल्यों और बाबा गुरु घासीदास के दिखाएं सत्य के मार्ग पर चलते हुए समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की बात कही।