

अंगाकर रोटी का लिया स्वाद प्रभारी प्राचार्य मंगल निराला
बिलासपुर। नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें बी.ए., बी.कॉम, एवं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एक गेम जोन सहित कुल 20 स्टाल लगाय गए थे। छात्र संजय कुमार को (अंगाकर रोटी एवं दूध खोवा) बेस्ट सेलर का पुरस्कार मिला। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मंगल निराला ने बताया कि इस मेला का उद्देश्य बच्चों के मन मे व्यवसाय के प्रति रुचि पैदा करना है। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक धनेश्वरी भास्कर, सया हक, अभिनव डहरिया, नरेंद्र चंद्रा, भिखम वर्मा, निशा तिवारी, कस्तुब पाण्डेय, शारदा मार्कण्डेय, आनंद भार्गव एवं मुकेश पटेल के देख रेख में सम्पन हुआ जिसमें शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के प्राचार्य बी आर खूंटे जी का विशेष मार्गदर्शन रहा। इस बीच शासकीय कन्याशाला पचपेड़ी के प्राचार्य श्री दिनेश कुरें, शिक्षक शिव सोनी एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से कालेज संघर्ष समिति के सदस्य प्रीतम मार्शल, सोमेश्वर लहरे, व्यापारी संघ के सदस्य सुरेश खटकर, रमेश सूर्यकांत, रंजीत राय, राजेश गुप्ता, मिनी माता गुरु द्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी मिडिया प्रभारी राम गोपाल भार्गव ,देवेंद्र जायसवाल, घनश्याम खुटे, विद्यार्थियों के अलावा पालक एवं ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थिति रहे।