
बिलासपुर । पचपेड़ी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने होली के त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। बैठक में तहसीलदार प्रकाश साहू ,थाना प्रभारी श्रवण टंडन और आसपास के सरपंच, उपसरपंच सहित कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी और ग्राम कोटवार मौजूद रहे। थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने कहा कि होली के दौरान किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियां या झगड़े बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान नशे की हालत में वाहन न चलाएं और अपने घरों में ही सुरक्षित तरीके से त्योहार का आनंद लें। तहसीलदार प्रकाश साहू ने कहा कि होली त्योहार दौरान सद्भावना और आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों।