
बिलासपुर । क्षेत्र क्रमांक 13 जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, से युवा अधिवक्ता कविता बंजारे ने जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कविता ने अपने विचार और प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।कविता बंजारे ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। खासकर, युवतियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने का वादा किया। उन्होंने कहा, “आज भी हमारे समाज में बेटियों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं नजरअंदाज की जाती हैं। इसे सुधारने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगी।”स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कविता ने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में आज भी प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की कमी है। इसके समाधान के लिए वे क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता सुधारने के लिए काम करेंगी। उन्होंने यह भी वादा किया कि जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी।कविता ने युवाओं के रोजगार पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए सKill development centers की स्थापना की जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। क्षेत्र के किसानों के लिए भी उन्होंने अनेक योजनाएं लाने का संकल्प लिया। कविता ने जोर देते हुए कहा, “क्षेत्र के हर वर्ग को साथ लेकर चलना और उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं राजनीति में सेवा के उद्देश्य से आई हूं।”कविता बंजारे के नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने उन्हें पूरा समर्थन और विश्वास दिलाया। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे विकास के इस संकल्प में उनका साथ दें।कविता बंजारे का यह कदम क्षेत्र में एक नई राजनीति की दिशा तय कर सकता है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे मुद्दे प्राथमिकता में होंगे। अब देखना यह होगा कि आगामी चुनावों में जनता उनकी योजनाओं और विचारधारा पर कितना विश्वास जताती है।