


मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने ध्वजारोहण एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सपन्न
बिलासपुर।मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत पचपेड़ी तहसील में मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे मिनीमाता गुरु द्वारा एवं प्रबंधन समिति पचपेड़ी के तत्वावधान में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जैतस्तंभ में ध्वजारोहण के पहले भंडारी के द्वारा कलश स्थापना किया गया कलाकार रोहित डहरिया के कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ संपन्न मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुर्रे, सचिव राहुल देव भारद्वाज , कोषाध्यक्ष लक्ष्मण चतुर्वेदानी, उपाध्यक्ष चंद राम बर्मन,श्रीमति सुकृता खूंटे,श्रीमति बिंद्रम जायसी,रामफल कुर्रे,सुन्दर लाल, सह रंजीत राय,मीन कुमार काठले,मीडिया प्रभारी दिनेश, मिडिया प्रभारी रामगोपाल भार्गव ,सूर्यप्रकाश सूर्यकान्त,रविन्द्र टंडन, नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण किया गया जिसमें उपस्थित मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप लहरिया पूर्व पामगढ़ विधायक दाऊराम रत्नाकर, संरक्षण गोवर्धन मार्शल, धर्मेद्र कोशले, विज्ञान कांत,सुखराम खूंटे, पुनीत कुर्रे, पारस राम सोनवानी, केवंट राम, कृपा लाल, माधव कुर्रे, श्याम सांडिल, नोहर, कार्तिक पुराण, धनुहार, बुचेलाल, पुरषोत्तम, राजेन्द्र, बुंदराम, दिलेश, कोदू राम, मन्नू, शिव सोनी,कार्यकारणी सदस्य लीलाराम सूर्यकांत, नंदकुमार कुर्रे, समेलाल पुराना,देवेंद्र भारद्वाज, बादल खूंटे जहां पदाधिकारीयों ने संवैधानिक मूल्यों और बाबा गुरु घासीदास के दिखाएं सत्य के मार्ग पर चलते हुए समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की बात कही।