UHFC फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित कर समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल की

UHFC फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित कर समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल की

चैरिटी कार्यक्रम में बच्चों को स्टडी मटेरियल किट दी गई और समाजसेवी व दाताओं को इन्फ्लुएंशल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया
रायपुर।
यूनाइटेड हैंड्स फॉर चेंज (UHFC) फाउंडेशन द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2026, सायं इंद्रावती नगर, रायपुर स्थित होटल विमतारा में एक भव्य चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को स्कूल अध्ययन सामग्री (स्टडी मटेरियल किट) वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथियों का सत्कार और स्वागत किया गया। इसके बाद UHFC फाउंडेशन का लोगो अतिथियों के समक्ष विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में
भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी, और
डॉ. वर्णिका शर्मा जी (अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग)
उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में
डॉ. रूपेन्द्र कवि (मानववैज्ञानिक, साहित्यकार एवं परोपकारी),
श्री मनीष गुप्ता (ब्यूरो प्रमुख, पत्रिका समाचार पत्र),
शैलेन्द्र ठाकुर (कला विशेषज्ञ),
श्री अजीत भगत जी (बीएम, एपेक्स बैंक), और
श्रीमती रूमा शर्मा जी (समाजसेवी) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री जी ने किया। अतिथियों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए और UHFC फाउंडेशन के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई डोनर, समाजसेवी एवं समर्पित व्यक्तियों को “इन्फ्लुएंशल अवार्ड्स” प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक टीम में uhfc के संचालक द्वय सोनम श्रीवास्तव वि महेंद्र सिंघानिया ने बेहतरीन कोशिश की
कार्यक्रम का समापन हाई टी के साथ हुआ और अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं एवं उपस्थितजनों का भारी आभार व्यक्त किया गया।