Blog

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज में होगा चक्का जाम जाने क्या है मामला और कहां होगा जाम

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज में होगा चक्का जाम जाने क्या है मामला और कहां होगा जाम

बिलासपुर।मनरेगा को कमजोर करने और धान खरीदी व्यवस्था को पूरी तरह चरमराने के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार 30 जनवरी को मस्तुरी के जोंधरा चौक में दोपहर 12 बजे से धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया जाएगा। कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के तत्वावधान में आयोजित होगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के अध्यक्ष भोलाराम साहू ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, मजदूरी का भुगतान लंबित एवं उनका दर कम है जिससे ग्रामीणों का अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो रही है। वहीं दूसरी ओर धान खरीदी में भारी अव्यवस्था, किसानों को भुगतान में देरी और अवैज्ञानिक व्यवस्थाओं ने अन्नदाता को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों और जनविरोधी फैसलों का सीधा असर किसान, मजदूर और आम जनता पर पड़ रहा है, लेकिन सरकार पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी अब इस अन्याय को चुपचाप सहने वाली नहीं है और सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। इस आंदोलन में क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम के प्रभारी भुनेश्वर यादव एवं संदीप यादव भी उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि जब तक मनरेगा को मजबूत नहीं किया जाता और धान खरीदी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से दोपहर 12 बजे जोंधरा चौक पहुंचकर चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button