Blog

विषेष रूप से जनसहयोग से निर्मित कार्यों का लोकार्पण

विषेष रूप से जनसहयोग से निर्मित कार्यों का लोकार्पण

शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे जीवन और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। इसलिए सभी बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने पीएम श्री स्कूल कुकुरदी कला में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दान से बनाये गए अतिरिक्त कक्ष एवं स्कूल प्रवेश द्वार सहित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहीं।

गाँव की बुजुर्ग माता श्रीमती केजा बाई कँवर पटेलीन दाई ने लगभग 3.50 लाख रू से स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष एवं श्री प्रवीण कुमार कँवर ने 50 हजार की राशि से शाला प्रवेश द्वार का निर्माण कराया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता संतोष कश्यप जी ने शिक्षा के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। सभापति श्रीमती अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या ने बच्चों को संस्कार एवं अनुशासन के महत्व के बारे में बताया।
सभापति श्रीमती राधा खिलावन पटेल जी ने स्कूल की प्रगति एवं अन्य आवश्यकताओं को अतिथियों के समक्ष रखा। अतिथियों ने सभी दानदाताओं को सम्मानित किया।


शाला के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती जमुना पैकरा सरपंच श्रीमती प्रभौतिन पैकरा, मंडी प्राधिकृत अधिकारी श्री उदित साहू, श्री सूरज क्षत्रिय बी आर सी सी मस्तूरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू, उपसरपंच राजेंद्र कँवर, सी ए सी रोहित प्रजापति, भगवान सिंह मरावी, मनोहर यादव, रामखिलावन श्रीवास, गोविन्द यादव, देवप्रकाश कँवर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। संस्था के प्रधान पाठक श्री ईश्वर श्रीवास ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button