
कल होगा वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन।
बिलासपुर। मल्हार के बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कल वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है, एवं तैयारियाँ पुरी कर ली गई हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह, एवं जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे, दामोदर कांत, व नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केवट,जनपद सभापति राजू पंडित, एवं जनपद सदस्य देवेंद्र कृष्णन की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि अमित पांण्डेय करेंगे।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रहेगी कि जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे मंच संचालन करते हुए दिखाई देंगे। उल्लेखनीय है कि ज्वाला बंजारे विद्यालयों में शिक्षकीय कार्य भी करते हैं, जिससे उनका शैक्षणिक एवं सामाजिक अनुभव कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाएगा।वार्षिक उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, गीत, नाटक एवं अन्य रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह वार्षिक उत्सव विद्यालय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक वातावरण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा।